Chhattisgarh में दो चरणों का मतदान संपन्न होने के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
बघेल सुबह यहां 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली, जिसके दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में मतदान पर चर्चा की, जहां कांग्रेस लगातार दूसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है।
सूत्र ने कहा कि बघेल ने सोनिया गांधी को राज्य में दो चरणों में हुए मतदान से अवगत कराया।
पहला चरण 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों के लिए और दूसरा चरण 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर हुआ था।
कांग्रेस नेताओं ने चुनाव नतीजों पर भी चर्चा की।वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
The post Chhattisgarh में चुनाव के बाद पहली बार सोनिया गांधी से मिले बघेल appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.