Chhattisgarh Education News: शिक्षकों के गोपनीय चरित्रावली और चल अचल संपत्ति को लेकर जेडी ने सभी डीईओ को निर्देश जारी किया गया है।संयुक्त संचालक ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि शिक्षकों को व्यक्तिगत रुप से अचल-चल संपत्ति का विवरण या गोपनीय चरित्रावाली में हस्ताक्षर के लिए ना भेजा जाये।
Chhattisgarh Education News: संयुक्त संचालक ने कहा है कि प्राचार्य पदोन्नति के लिए पदोन्नति प्रस्ताव व गोपनीय चरित्रावली मतांकन कराकर तथा चल अचल संपत्ति का विवरण इस कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
Chhattisgarh Education News: इसी प्रकार से व्याख्याता पदोन्नति के लिए पदोन्नति प्रस्ताव जेडी कार्यालय में जमा कराना है व गोपनीय चरित्रावली मतांकन कराकर चल अचल संपत्ति का विवरण अपने कार्यालय में संधारित करेंगे।