Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Chhattisgarh monsoon Alert: 17 जिलों में IMD ने जारी किया बारिश और भारी वर्षा का अलर्ट, नदी-नालों में ऊफान

Chhattisgarh monsoon Alert: छत्‍तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बस्‍तर और रायपुर संभाग में नदी-नाले ऊफान पर हैं।

Chhattisgarh monsoon Alert: कई गांवों का संपर्क टूट गया है। इस बीच 24 घंटे में लगभग 40.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के आधे जिलों में अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी रायपुर के अनुसार आज प्रदेश में रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश (Chhattisgarh monsoon Alert) के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में ऑरेंज जारी किया है। जबकि 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है।

Chhattisgarh monsoon Alert: बता दें कि 18 जुलाई तक छत्‍तीगसढ़ (Chhattisgarh monsoon Alert) में औसतन बारिश से 26 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में अच्‍छी और भारी बारिश ने इस आंकड़े को कम कर दिया और अब औसत बारिश से 19% बारिश की और दरकार है।

Chhattisgarh monsoon Alert:  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19% तक कम या ज्यादा बारिश होने पर इसे सामान्य वर्षा की श्रेणी में माना जाता है। इसके चलते छत्तीसगढ़ कम वर्षा के क्लब से सामान्‍य बारिश वाले राज्‍यों की श्रेणी में शामिल हो गया है।

बता दें कि शुक्रवार तक प्रदेश में 309 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। जो कि औसत से 26 फीसदी कम थी। शनिवार तक यह 349.4 एमएम रिकॉर्ड की गई। यह बारिश औसत से 19 प्रतिशत कम है।

   24 घंटे में यहां हुई जमकर बारिश

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh monsoon Alert) में भैरमगढ़ (बीजापुर) में 250 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। औंधी, दुर्गकोंदल, भैरमगढ़ में 170 एमएम, कोटा, सुकमा, दोरनापाला में 150 एमएम, गादीरास में 140 एमएम, डौंडी, तोकापाल, कुटरू, छिंदगढ़, जगरगुंडा, नानगुड़ में 130 एमएम, अंतागढ़, नारायणपुर, बीजापुर में 120 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

लालबहादुर नगर, गंगालूर, बस्तानार, छुरिया, कटेकल्याण में 110 एमएम, कुआकोंडा, गीदम, मानपुर, गुरूर, भानपुरी, पखांजूर में 100 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब तक 349.4 एमएम बारिश (Chhattisgarh monsoon Alert) रिकॉर्ड की गई है। यह सामान्‍य है। इसके अलावा 431.3 मिलीमीटर बारिश की जरूरत थी।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh monsoon Alert) के दो जिले ऐसे हैं, जहां सामान्‍य बारिश से ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीजापुर और सुकमा में सामान्‍य से अधिक बारिश हुई है। यह प्रदेश में सबसे ज्‍यादा बारिश वाले जिले बन गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 17 जिलों में सामान्य, 13 जिलों में औसत से कम वर्षा और सरगुजा जिले में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।

https://www.cgwall.com/chhattisgarh-monsoon-alert-imd-issued-alert-of-rain-and-heavy-rainfall-in-17-districts-spate-in-rivers-and-drains/