Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन व अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रहे भानुप्रातप सिंह को श्रध्दांजलि दी जाएगी। इधर, मानसून सत्र विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसके बाद विधानसभा की अगली बैठक चुनाव के बाद होगी। इससे पहले एनपीजी ने राज्य के 90 विधायकों के सदन में प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास पर भी यह त्योहरा पूरे परंपरागत तरीके से मनाया गया। सीएम ने गोधन और कृषि यंत्रों की पूजा के बाद गेड़ी पर चढ़े और भवंरा भी चलाया। टॉप न्यूज में आगे पढ़े- प्रदेश के सभी ADM, SDM और तहसीलदार आज से रायपुर में डेरा, CM हॉउस में जन्मी बछिया, एनजीटी सख्त, भीषण हादसा, आयुर्वेद कॉलेज में शुरू होगा नया पाठ्यक्रम, गेड़ी चढ़कर जेल पहुंचे कर्मचारी, जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाई, सकरी कचरा डंप पर हाई कोर्ट में सुनवाई, पोस्टिंग घोटाला, नाले में बहा छात्र, काल बना ट्रांसफार्मर और भारी बारिश का अलर्ट सहित पढि़ए दिनभर की बड़ी खबरें…