Chhattisgarh Weather Alert: रायपुर। सावन महीने की शुरूआत से पहले ही प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। है। राजधानी और उसके आसपास के जिलों में भी दो दिनों से बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
Chhattisgarh Weather Alert: वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए बारिश का यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश होने के आसार हैं। अगले 24 घंटो के लिए गरियाबंद, धमतरी, कोंण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। दूसरी और सुकमा, बीजापुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए आरेंज अलर्ट पर रखा गया है।
Chhattisgarh Weather Alert: मौसम विज्ञानी की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
Chhattisgarh Weather Alert: प्रदेश में कई जिलों को आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घण्टों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। लगभग पूरे प्रदेश में तेज बारिश, गरज चमक और कई जगहों पर अति बारशि और वज्रपात होने की संभावना है। बुधवार को सर्वाधिक बारिश बस्तर में 17 सेमी हुई, जबकि कई क्षेत्रों में इससे एक सेमी तक बारिश दर्ज की गई।
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, नरसिंहपुर, राजनांदगांव, कलिंगपट्टनम और उसके बाद पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक विंड शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है