मैंने अजय देवगन की मल्टी-स्टारर सिंघम अगेन केवल इस उम्मीद में देखी थी कि इसमें उन्हें सलमान खान की कहानी देखने को मिलेगी। इस दिवाली रिलीज होने वाली रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में आप सलमान खान को भी देख पाएंगे, लेकिन जिस तरह से मेकर्स भाईजान को कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बना रहे हैं, उससे फैंस कितने प्रभावित हैं? आइए जानते हैं सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है।
की आने वाली फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज सलमान खान के एक प्रशंसक ने सिंघम अगेन से सलमान खान की एक छोटी क्लिप साझा करते हुए लिखा, “चुलबुल पांडे वापस आ गए हैं। सबसे बड़ी दिवाली आतिशबाजी,” जबकि एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “मेगास्टार सलमान खान सिंघम जस्ट में वापस आ गए हैं।” देखिए उनके लुक पर दर्शकों की प्रतिक्रिया. देश के सबसे बड़े सुपरस्टार.” बता दें, दबंग और इस सीरीज में अभिनय करने वाले सलमान खान को रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स में लाने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित थे.
इस टीवी सीरीज के आगे फिल्म फेल सिंघम अगेन में सलमान खान के अपीयरेंस सीन को मेकर्स ने खास बनाने की कोशिश की है। क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “सिंघम अगेन में सलमान खान की परफॉर्मेंस काफी दमदार है. यह एक मेगास्टार की ताकत है।” जहां एक तरफ लोग काफी इंप्रेस हुए तो वहीं दूसरी तरफ सिंघम अगेन में सलमान खान की परफॉर्मेंस से कई फैंस निराश भी हुए। एक यूजर ने लिखा: चुलबुल पांडे की मूंछें कहां हैं जो उनकी पहचान बन गईं? एक यूजर ने लिखा, “रूप में बदलाव ने सब बर्बाद कर दिया।”
की शाम राजपाल यादव ने हाथ जोड़कर क्यों मांगी माफी किसी ने सलमान खान की परफॉर्मेंस के दौरान बजने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक को लेकर सवाल पूछा तो किसी ने पूछा कि क्या सलमान खान का किरदार दबंग में उनके किरदार से अलग होगा? फैंस सिर्फ इस बात से काफी खुश थे कि फिल्म में सलमान भाई थे। एक यूजर ने लिखा, सलमान खान का जादू. चीखों ने थिएटर को स्टेडियम में बदल दिया। हम आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार पहले ही शामिल हो चुके हैं, लेकिन सलमान खान का शामिल होना अब तक का सबसे बड़ा कदम रहा है।
The post Chulbul पांडे की दोबारा हुई सिंघम में एंट्री appeared first on .