रायपुर। देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस हल्ला बोलेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाले इस बड़े प्रदर्शन में देशभर से कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे। हल्ला बोल में शामिल होने के लिए करीब तीन हजार कार्यकर्ता शनिवार को दिल्ली पहुंच गए। वहीं, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और अनिला भेड़िया दोपहर में रवाना हुईं, जबकि सीएम भूपेश बघेल रात में रवाना हुए।
दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन है। सीएम भूपेश इसमें शामिल होंगे। इधर, दिल्ली रवाना होने से पहले पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई चरम पर है। आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। रोजमर्रा के सामान और आवश्यक वस्तुओं के दामो में पिछले 8 सालों में 148 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम इतिहास के उच्चतम स्तर पर इसलिए हो गए हैं, क्योंकि केंद्र सरकार आजादी के बाद अब तक का सबसे ज्यादा एक्साइज टैक्स वसूल रही है। कांग्रेस महंगाई के खिलाफ लगातार आंदोलनरत है। कांग्रेस लोगों की पीड़ा और दुख की अभिव्यक्ति के लिए रामलीला मैदान में विरोध करेगी। देशभर में कांग्रेस के लोग इकट्ठा होकर विरोध करने दिल्ली पहुंचे हैं। मरकाम ने कहा कि यदि यूपीए शासन काल से तुलना करें तो आज हर चीज की कीमत बेहिसाब बढ़ी हुई है।