लखनऊ. पेरिस ओलंपिक-2024 में कुश्ती में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बना ली है. पहलवान विनेश फोगाट की जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन्हें जीत की बधाई दी है.
बता दें कि सोशल मीडिया (X) पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पेरिस ओलंपिक-2024 की Women’s Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक विजय पताका फहराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली सुप्रसिद्ध भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जी को हार्दिक बधाई! अविराम विजय का यह स्वर्णिम अभियान अनवरत चलता रहे, यही कामना है. जय हिंद!