CM Bhupesh on ED Raid: रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार रेड की खबरें आ रही है। इसी के तहत आज ईडी की टीम रायपुर और भिलाई में कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार इस बार ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है.
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारवाई को लेकर ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
मीडिया रिपोर्ट अनुसार ईडी सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। ईडी ने सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के घर भी पहुंची है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोयल परिवहन घोटाले को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
The post CM Bhupesh on ED Raid: CM भूपेश बघेल को बर्थडे पर मोदी शाह ने भेजा कौन सा “अनमोल तोहफा”, सीएम ने ख़ुद किया उजागर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.