इसलिए आज हम आपके लिए कॉफी का एक बेहतरीन मास्क लेकर आए हैं जिसकी मदद से स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
इसके लिए 4 चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसमें 5-6 चम्मच या आधा कप नारियल का तेल मिलाएं। 1 कप ब्राउन शुगर भी लें और सभी चीजों को मिक्स कर लें।
Coffee Mask/ चाहे तो इसमें नैचरल एलोवेरा को भी पीसकर मिक्स कर सकती हैं। अब इस मास्क को चेहरे के साथ-साथ स्ट्रेच मार्क्स वाले हिस्सों पर लगाएं। आधा घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी की कुछ बूंदें हाथ में लेकर चेहरे पर स्ट्रेच मार्क्स वाले हिस्से की अच्छी तरह मसाज करें।
इसके बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें। हफ्ते में कम से कम 2 दिन इस मास्क को लगाने से स्ट्रेच मार्क्स कुछ महीनों में गायब हो जाएंगे और स्किन भी चंद हफ्तों में हेल्दी और ग्लोइंग दिखने लगेगी।
The post Coffee Mask- कॉफ़ी के इस मास्क से मिलेगा स्ट्रेच मार्क से छुटकारा ,जाने तरीका appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.