Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Congress Candidate Shankar Dhruwa Biography in Hindi: कांग्रेस प्रत्याशी शंकर ध्रुवा का जीवन परिचय…

Congress Candidate Shankar Dhruwa Biography in Hindi: शंकर ध्रुवा को कांग्रेस ने कांकेर जिले की कांकेर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया हैं। शंकर ध्रुवा 2013 में भी विधायक निर्वाचित हुए थे। 2018 में विधायक बने शिशुपाल शोरी का टिकट काट कर शंकर ध्रुवा को टिकट दिया गया हैं। वे वर्तमान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के अध्यक्ष हैं।

शंकर ध्रुवा का जन्म 25 जून 1956 को ग्राम मुड़पार ब्लाक नरहरपुर जिला कांकेर में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय माखन सिंह ध्रुवा हैं। उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए किया हैं। उनका व्यवसाय कृषि हैं। माखन सिंह का विवाह 31 मई 1990 को रेवती ध्रुवा के साथ हुआ था उनके दो पुत्र है। उनका मोबाइल नंबर 9424288950 हैं। उनका पता ग्राम मुड़पार दखिनी पोस्ट सरोना तहसील नरहरपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर हैं।

शंकर ध्रुवा ने छात्र राजनीति से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की है। वे 1980–1981 में शासकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ के सचिव के पद पर निर्वाचित हुए थे। शंकर ध्रुवा 1985 से 1990 तक जनपद पंचायत नरहरपुर के अध्यक्ष रहें। 1988 से 1993 तक सदस्य नरहरपुर किसान संघ रहें। 1994 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहें। 1994 से 2000 तक दुबारा अध्यक्ष जनपद पंचायत नरहरपुर रहें। 2002 में कार्यकारिणी सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर रहें। 2013 में पहली बार कांकेर से विधायक निर्वाचित हुए। 2014–2015 में सदस्य शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति छत्तीसगढ विधानसभा रहें। अगस्त 2022 में उन्हें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर का अध्यक्ष बनाया गया।

2018 के चुनाव में शंकर ध्रुवा का टिकट काट कर पूर्व आईएएस शिशुपाल शोरी को कांग्रेस ने टिकट दिया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शिशुपाल शोरी को 59053 वोट मिलें थे। जबकि भाजपा के हीरा मरकाम को 49249 वोट मिलें थे। शोरी ने अपने प्रतिद्वंदी को 19804 वोट से चुनाव हराया था। शिशुपाल शोरी पूर्व आईएएस थे। उनके स्वास्थ्यगत कारणों से इस बार उनका टिकट काट कर फिर से शंकर ध्रुवा को टिकट दिया गया है।

https://npg.news/politics/congress-candidate-shankar-dhruwa-biography-in-hindi-biography-of-congress-candidate-shankar-dhruwa-1252709