स्पोर्ट्स डेस्क. देश-विदेश में कोविड-19 मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसका असर व्यापार से लेकर खेलकूद पर भी पड़ सकता है. कोरोना के नए वेरिएंट के कारण एशियाई खेलों में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी इस वर्ष के आखिर में होने वाली महाद्वीपीय प्रतियोगिता से बाहर रह सकती हैं, क्योंकि इनका आयोजन चीन में हो रहा है. जहां से कथित तौर पर कोविड-19 का घातक वायरस निकला और 2020 में पूरी दुनिया में फैला.
दुनिया के अधिकांश हिस्सों में इस वायरस पर काबू पा लिया गया है. लेकिन इसने फिर से कछुआ चाल से पैर फैलाना शुरू कर दिया है. तीन जनवरी 2020 से इस वर्ष पांच अप्रैल तक के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार चीन में कोविड-19 के नौ करोड़ 92 लाख 38 हजार 586 मामले सामने आए और एक लाख 20 हजार 896 लोगों की मौत हुई. डब्ल्यूएचओ के अनुसार हालांकि पिछले 24 घंटे में चीन में कोविड संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है.
बता दें कि, एशियाई खेलों में 13 वर्ष बाद शतरंज की वापसी हो रही है और प्रतियोगिता में उम्मीदों के बारे में हंपी ने कहा कि मैं एशियाई खेलों में अपनी भागीदारी को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं, क्योंकि यह चीन में आयोजित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, चीन की वजह से, मुझे यकीन नहीं है कि मैं हिस्सा लूंगी. शायद मैं जून या जुलाई में फैसला करूंगी. यह कोविड के कारण है, और क्या कारण हो सकता है. मैं वास्तव में एशियाई खेलों में खेलना चाहती हूं. लेकिन मैं थोड़ा नाखुश हूं कि इसका आयोजन चीन में हो रहा है. इसलिए मुझे सोचने और उस पर फैसला करने दें.
The post COVID-19 के चलते चीन में एशियाई खेलों से बाहर रह सकती हैं ग्रैंडमास्टर हंपी, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर कही ये बात… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.