Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CRICEKTः रोशन और स्नेहिल के सामने कवर्धा टीम ने टेका घुटना…बिलासपुर टीम ने खोला जीत के साथ खाता
बिलासपुर—-रवि रोशन सिंह के शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर ब्लू ने कवर्धा को 33 रनों से हरा दिया है। सीनियर टी- 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25 का पहला मैच बिलासपुर और कवर्धा के बीच खेला गया। भिलाई सेक्टर 10 के मैदान में आयोजित मैच में बिलासपुर के रोशन सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। मैतन में रोशन और स्नेहिल के साथ मिलकर कुछ सात विकेट झटके हैं।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि  सीनियर टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट  प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता का पहला मैच भिलाई स्थित सेक्टर 10 मैदान में बिलासपुर ब्लू और कवर्धा टीम के बीच खेला गया। कवर्धा की टीम ने टॉस जीतकर बिलासपुर ब्लू को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बिलासपुर की टीम  19.4 ओवर में 145 रन बनाकर आल आउट हो गयी।
 बिलासपुर ब्लू की तरफ से अल्तमश खान ने सबसे अधिक 40 रन बनाएं। सैयद नावेद अली ने 35 और कप्तान इम्तियाज़ खान ने 22 रनों का योगदान दिया।  कवर्धा के गेंदबाज सूर्यकांत तिवारी और अभिषेक चंद्रवंश ने तीन-तीन विकेट लिए ।
रनों का पीछा करते हुए कवर्धा टीम 19.3 ओवर में 112 रन बनाकर पैवेलियन लौट गयी। आकाश सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया। श्रवण कुमार मीणा ने 22 और अभिषेक चंद्रवंश ने 19 रन बनाए।  बिलासपुर ब्लू के गेंदवाज रवि रोशन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कवर्धा टीम के चार विकेट चटकाए। रवि रोशन ने 26 रन देकर 4  विकेट लिया। स्नेहिल चड्डा ने तीन, धनंजय नायक ने दोऔर बी एन मीना  ने 1 विकेट लिए।
 बिलासपुर ब्लू टीम ने कवर्धा को 33 रनों से हराकर चार अंक हासिल किया है। विंटेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर ब्लू का दूसरा मैच 19 मार्च को  धमतरी के साथ होगा। बिलासपुर ब्लू के शानदार जीत  पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी  क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल ,अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह,  आलोक श्रीवास्तव, सुशांत रॉय, महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला,कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, अपूर्व भंडारी, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह, सुशांत शुक्ला, रोहित ध्रुव, जावेद, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा   अभिनव शर्मा,  सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने  शुभकामनाएं दी है।
https://www.cgwall.com/cricekt-kawardha-team-kneeled-in-front-of-roshan-and-snehil-bilaspur-team-opened-its-account-with-victory/