DA Hike: यूपी सरकार ने 5वें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों को डीए में इजाफे का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है। इस बारे में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जारी कर दिया है।
DA Hike।5वें वेतन आयोग वाले कर्मचारी जिनको अभी तक 427 फीसदी की दर से डीए मिलता था। 16 फीसदी बढ़ोतरी के साथ अभी तक 443 फीसदी की दर से डीए प्राप्त होगा।
DA Hike।इसका लाभ केवल कर्मचारियों को प्राप्त होगा जिन्होंने एक जनवरी 2007 से पुनरीक्षित सैलरी संरचना का लाभ नहीं लिया है। जो राज्य कर्मी 5वें केंद्रीय वेतन आयोग के जरिए संस्तुत तथा राज्य सरकार के द्वारा लागू की गई इस सैलरी में काम कर कर रहे हैं उनको 1 जनवरी 2024 से इस बढ़े हुए डीए का लाभ प्राप्त होगा।
DA Hike।1 जनवरी से 31 मई तक संशोधित दर पर डीए की देय रकम कर्मचारियों के पीएफ, पीपीएफ अथवा एनएनसी के रूप में दी जाएगी। नेशनल पेंशन स्कीम से अच्छादित कर्मचारियों की अवशेष रक की 10 फीसदी रकम उनके टियर एक पेंशन खाते में जमा की जाएगी।
बाकी 90 फीसदी रकम कर्मचारियों के पीपीएफ में जमा की जाएगी अथवा एनएससी के रूप में दी जाएगी।
फाइनेंस विभाग ने राज्य में तैनात अखिल भारतीय सेव के वह अधिकारी दो कि 5वां और 6वां वेतन आयोग प्राप्त कर रहे हैं। उनको भी बढ़े दर से डीए दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव फाइनेंस दीपक कुमार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।