DA News: केंद्र द्वारा महंगाई भत्ते में चार फीसदी इजाफे के बाद राज्यो में भी डीए बढ़ाया जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट अनुसार एमपी विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद एक बार फिर वित्त विभाग ने चुनाव आयोग से 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की अनुमति मांगी है।
उम्मीद जताई जा रही है कि मतगणना से पहले आयोग इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकता है और दिसंबर में कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा सकत है।
खबर है कि मप्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले दीवाली के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि दीपावली के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनर्स को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है।
इससे राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के बराबर हो जाएगा। राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार 17 नवंंबर को मतदान के चलते चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को अनुमति प्रदान नहीं की थी और कहा था कि यह ऐसा विषय नहीं है कि जिस पर तत्काल अनुमति आवश्यक हो, इसलिए मतदान के बाद इस संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
अब चुंकी वोटिंग हो चुकी और दिसंबर में नतीजे घोषित किए जाएंगे, ऐसे में मतगणना से ठीक डेढ़ हफ्ते पहले वित्त विभाग ने फिर चुनाव आयोग से प्रस्ताव पर अनुमति मांगी है।
वित्त विभाग ने डीए में 4 फीसदी वृद्धि की अनुमति मांगी है, जिससे राज्य कर्मियों का डीए केन्द्र से समान 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत हो जाए।कयास लगाए जा रहे है कि अगले हफ्ते तक इस पर फैसला हो सकता है। इसके बाद प्रदेश के शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा।da news
The post DA News: महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा,आयोग से मांगी अनुमति appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.