Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
DA Update: चार लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता कब?

DA Update ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर व सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर को पत्र लिखकर राज्य के कर्मचारियों के लंबित 4% महंगाई भत्ता देय तिथि जुलाई 2023 से देने आदेश जारी करने की मांग की है।

इस सम्बंध में संजय शर्मा ने आगे कहा है कि 4 % मंहगाई भत्ता देने की अनुमति निर्वाचन आयोग ने राज्य के कर्मचारियों के लिए भी दिया था तथा मुख्यमंत्री ने भी मंहगाई भत्ता देने की मंशा जाहिर की थी, फिर भी आदेश क्यो जारी नही हुआ,?

इस सम्बंध में उन्होंने आगे कहा है कि बड़े अधिकारियों ने अपने लिए तो 4 % मंहगाई भत्ता जुलाई 2023 से लेने का आदेश कर लिया है किंतु प्रदेश के 4 लाख कर्मचारियों को 4 % मंहगाई भत्ता देय तिथि से देने के लिए हीला – हवाला किया जा रहा है, बड़े अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता का एरियर न देना पड़े इसलिए गुणा भाग किया जा रहा इससे कर्मचारियों में रोष फैल रहा है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि राज्य के कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता दिये जाने बाबत् भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुमति पत्र के साथ कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर को पत्र लिखा गया है।

प्रदेश के कर्मचारियों / शिक्षकों की ओर से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शीघ्र ही देय तिथि जुलाई (2023 से 4 %) कुल 46% महंगाई भत्ता प्रदान करने का आदेश प्रसारित करने का मांग किया है।

The post DA Update: चार लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता कब? appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/da-update-when-will-dearness-allowance-be-given-to-four-lakh-employees/