Dhoom Director Sanjay Gadhvi Passed Away: मुंबई। सुपरहिट फिल्म धूम वन और टू के डायरेक्टर रहे संजय गढ़वी का आज सुबह साढ़े नौ बजे उनके मुंबई स्थित घर पर निधन हो गया। उनकी बेटी संजना गढ़वी ने इस खबर की पुष्टि की और साथ ही बताया कि वे अस्वस्थ नहीं थे। वे लोखंडवाला में मार्निंग वॉक के लिए गए थे। उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। संजय की मौत की खबर से बाॅलीवुड में शोक की लहर है।
यश राज फिल्म्स ने संजय की तस्वीर अपने ऑफीशियल एक्स अकाउंट पर साझा कर कर धूम जैसी बेहतरीन फिल्म रचने के लिए उनकी सराहना की है और कहा कि इस शानदार फिल्म के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। धूम सीरीज़ की सभी फिल्मों का हिस्सा रहे अभिषेक बच्चन ने एक मार्मिक पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हो गया है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि अभी हफ्ता भर पहले ही तो हम दोनों अपनी यादें ताजा कर रहे थे। अब भला मैं कैसे विश्वास करूं कि आप हमारे बीच नहीं हैं।
अभिषेक ने आगे लिखा “आपने तब मुझ पर भरोसा किया, जब मुझे भी खुद पर भरोसा नहीं रहा था। आपने मुझे मेरी पहली हिट दी। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। मैं शब्दों में बता भी नहीं सकता कि इस बात का मेरे जीवन में क्या महत्व है। आपकी दोस्ती को मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।” धूम फिल्म में संजय के साथ काम कर चुके जाॅन अब्राहम, बिपाशा बसु समेत बाॅलीवुड के कई सदस्यों ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं।
बता दें कि संजय 56 वर्ष के थे और तीन दिन बाद ही 57 वर्ष के होने वाले थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। संजय ने 2000 में फिल्म ‘तेरे लिए’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने यशराज फिल्म्स बैनर के तहत बनी कई फिल्मों का निर्देशन किया। इनमें धूम, धूम 2 और 2002 में आई फिल्म’ मेरे यार की शादी है’ भी शामिल है। इनके अलावा उन्होंने फिल्म किडनैप और अजब-गजब लव का भी निर्देशन किया था। धूम उनके द्वारा निर्देशित सबसे सफल फिल्म थी।