Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Diwali Puja-पूजा विधि के साथ-साथ जानिए पूजा की सारी सामग्री के बारे में

Diwali Puja/दीपावली, देश का सबसे बड़ा उत्सव, शुरू हो गया है। इस उत्सव में दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि और विवेक के देवता भगवान गणेश की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं, और लोग घरों को सजाकर उनकी पूजा करते हैं।

ऐसे में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा पूरी तरह से विधि-विधान से की जानी चाहिए ताकि कोई गलती न हो। यहां आप पूजा सामग्री की पूरी सूची देख सकते हैं और जानते हैं कि दिवाली की सांयकाल में मां लक्ष्मी और गणपति बप्पा को कैसे पूजना (Diwali Puja) चाहिए।

दीपावली की पूजा में आवश्यक सामग्री के रूप में पूजा की एक चौकी, चौकी के लिए लाल या पीला कपड़ा, मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर, चंदन, हल्दी, रोली, कुमकुम,अक्षत, पान और सुपारी,साबुत नारियल, देसी घी, दीपक, गंगाजल, पंचामृत, फूल, फल, मिठाई, कलश, आम के पत्ते, कपूर, दूर्वा, पूजा के लिए चांदी का सिक्का, आरती की थाली, धूप, साबुत गेंहू के दाने आदि पहले से तैयार करके रखें.

सबसे पहले पूजा की जगह को साफ कर लीजिए. अब चौकी बिछाइए और गंगाजल छिड़किए. अब चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाइए. अब लक्ष्मी-गणेश जी (Lakshmi-Ganesh) की मूर्ति स्थापित कीजिए. मूर्तियों को गंगाजल और पंचामृत अर्पित कीजिए और माला पहनाइए.

कलश स्थापित कीजिए, कलश में पानी भरिए, उसमें एक सिक्का, एक सुपारी, गेंदे का एक फूल और थोड़े से चावल के दाने डालिए और उसके ऊपर नारियल स्थापित कर दीजिए.

एक थाली में चावल भर लीजिए और इसमें कुछ सिक्के डालकर मूर्तियों के सामने रख दीजिए. अब भगवान की मूर्तियों को कुमकुम, चंदन और तिलक कीजिए. अब धूप, दीप जलाइए. पुष्प अर्पित कीजिए, पान और सुपारी और इसके बाद फल और मिठाई का भोग लगाइए. अब अपने हाथों में थोड़े से फूल लेकर आंखें बंद कीजिए और पहले गणेश जी की आरती (Ganesh Aarti) कीजिए. इसके बाद मां लक्ष्मी की आरती कीजिए. अब हथेली पर रखे फूल भगवान को अर्पित कर दीजिए. इसके बाद आप लक्ष्मी मंत्र का पाठ करते हुए मां लक्ष्मी को घर में आने का आह्वान कीजिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है

The post Diwali Puja-पूजा विधि के साथ-साथ जानिए पूजा की सारी सामग्री के बारे में appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/know-about-diwali-puja-puja-method-along-with-all-the-puja-materials/