Diwali Puja 2023, Kartik Maas Amasvasya/ कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Maas Amasvasya) के दिन दीपों का त्योहार दिवाली मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करना बहुत महत्वपूर्ण है। कहते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी घर में सुख, शांति और समृद्धि का वरदान देती हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि दीपावली की पूजा से पहले आपको मां लक्ष्मी के लिए घर में क्या लाना चाहिए? अगर ऐसा नहीं है, तो आज हम आपको लक्ष्मी मां के सबसे प्रिय पांच चीजों के बारे में बताते हैं।
हिंदू धर्म में कछुए को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में दिवाली से पहले या दिवाली के दिन ही आप एक धातु का कछुआ घर पर लाते हैं तो इससे सुख और शांति घर में आती है. अगर आप सक्षम हों, तो सोने या चांदी का कछुआ भी घर में ला सकते हैं.Diwali Puja 2023, Kartik Maas Amasvasya
लक्ष्मी कुबेर की मूर्ति
दिवाली की पूजा से पहले घर में मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की मूर्ति जरूर लेकर आए. आप चाहें तो धनतेरस के मौके पर ये मूर्ति खरीद सकते हैं और दिवाली के दिन इस मूर्ति की पूजा अर्चना करें.
गोमती चक्र
दिवाली के दिन 11 गोमती चक्र खरीदना सबसे ज्यादा फलदाई माना जाता है. कहते हैं कि इन्हें पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में अगर रख दिया जाए तो इससे घर में धन की कमी नहीं होती है और नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलती है.Diwali Puja 2023, Kartik Maas Amasvasya
श्री यंत्र
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्री यंत्र भी घर में लेकर आना चाहिए. इसकी स्थापना और पूजा दिवाली के दिन करें. बता दें कि श्री यंत्र में लक्ष्मी जी के साथ ही 33 अन्य देवी देवताओं के चित्र भी बने होते हैं.
कौड़ी
हिंदू धर्म के अनुसार लक्ष्मी जी समुद्र से उत्पन्न हुई थी और समुद्र में बहुत सारी कौड़ी पाई जाती हैं. शास्त्रों में कौड़ियों को मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ माना जाता है, ऐसे में लक्ष्मी पूजा के दौरान कौड़ियों को जरूर रखना चाहिए.Diwali Puja 2023, Kartik Maas Amasvasya
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.cgwallइसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Diwali Puja 2023- दीपावली की पूजा से पहले मां लक्ष्मी के लिए आपको किन चीजों को घर में लाना चाहिए? appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.