DRDO Recruitment: सीवीआरडीई, डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलो के कई पदों पर भर्ती निकली है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 13, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 9, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के लिए 4 और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए दो पद खाली हैं।
DRDO Recruitment/योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। एप्लीकेशन प्रोसेस ऑफलाइन मोड में होगा।
DRDO Recruitment/आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक/B.E फर्स्ट डिवीजन की डिग्री GATE स्कोर के साथ होना अनिवार्य है।
इसके अलावा M.Tech/M.E पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भी उपलब्ध होगा। जिसका प्रिंट आउट निकालकर और सही से भरकर उम्मीदवार सहित एड्रेस पर भेज सकते हैं। जरूरी दस्तावेज जैसे की जन्म प्रमाण पत्र , 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, गेट स्कोर, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों को अटैक जरूर करें।