Dry Skin Solution/सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में हम काफी मेहेंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करतें है। जिसमे हमारे बहुत पैसे खर्च होतें है, और इलाज भी पूरी तरह से नहीं होता है। आज हम कुछ फूड्स के बारे में बताएंगे, जो हमारी त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, स्किन को हेल्दी रखने के लिए बैलेंस डाइट जरूरी।
Dry Skin Solution/विटामिन ए युक्त शकरकंद ड्राई स्किन की समस्या को दूर करती है। विटामिन सी से भरपूर कीवी स्किन हाइड्रेशन में मदद करता है। आयरन, विटामिन ई से भरपूर पालक भी स्किन को हेल्दी रखता है।
प्रोबायोटिक्स युक्त दही का सेवन करने से स्किन अंदर से स्वस्थ रहती है। सूरजमुखी के बीज में मौजूद विटामिन ई झुर्रियों, ड्राइनेस से बचाए। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।Dry Skin Solution
Egg Hair Mask-बालों की मज़बूती के लिए इस्तेमाल करे एग हेयर मास्क,जाने तरीक़ा
The post Dry Skin Solution – सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से राहत appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.