Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के साथ यूपी-बिहार में भी भूकंप आया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी. भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र नेपाल था.
दिल्ली में अब तक आया सबसे बड़ा भूकंप 27 अगस्त, 1960 को 5.6 तीव्रता का भूकंप था. भूकंप का केंद्र दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर स्थित था. भूकंप से दिल्ली में संपत्ति को काफी नुकसान हुआ, जिसमें कई इमारतें ढह गईं. हताहतों की भी खबरें थीं, लेकिन सटीक संख्या अज्ञात है.
दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र IV में स्थित है, जिसका अर्थ है कि यहां भूकंप का बहुत अधिक खतरा है. यह शहर कई फॉल्ट लाइनों के पास भी स्थित है, जो इसे और भी असुरक्षित बनाता है. हाल के वर्षों में, दिल्ली में 4 या उससे अधिक तीव्रता के कई भूकंप महसूस किए गए हैं. इन भूकंपों से संपत्ति को मामूली नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
भूकंप आने पर क्या करे: