नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवारको केरल में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई पूर्व सदस्यों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जो अब भी जारी है।
ईडी के एक सूत्र के अनुसार, पीएफआई का स्लीपर सेल राज्य में सक्रिय था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने संदिग्ध विदेशी हवाला धन लेनदेन की जांच के सिलसिले में छापे मारे हैं।
सूत्र ने कहा, इन लेनदेन के माध्यम से पूर्व सदस्य कथित तौर पर देश भर में कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे।
सोमवार सुबह शुरू हुई छापेमारी एर्नाकुलम, वायनाड़, त्रिशूर और मलप्पुरम जिलों में जारी है।
फिलहाल ईडी ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ने एनआईए द्वारा दर्ज मामले के आधार पर धन शोधन की जांच शुरू की है।
The post ED ने केरल में पूर्व-पीएफआई सदस्यों से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.