ED Raid।फरेस्ट लैंड स्कैम मामले में ed ने बुधवार की सुबह कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के साथ ही 10 अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। इसमें कई फॉरेस्ट विभाग के आईएफएस अधिकारियों की भी संलिप्तता पाई गई थी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा वन विभाग के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है।
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही सुशांत पटनायक पर एक युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। जिसके बाद वो इस मामले में चर्चाओं में आए थे।ed raid
युवती से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लेते हुए सुशांत पटनायक को तुरंत मुख्यालय में अटैच करने के निर्देश जारी कर दिए थे। उन पर इस मामले में अब जांच भी चल रही है।
दूसरी तरफ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में भी डीजी फॉरेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का नाम आया है। सुशांत पटनायक उत्तराखंड में ताकतवर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।ed raid