Education Department।उत्तराखंड में अब बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग ने एक नया प्रयास किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
Education Department।इनमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं को मुफ्त साइकिल योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रत्येक छात्रा के खाते में साइकिल खरीदने के लिए 2850 रुपये संबंधित जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डीबीटी के जरिए जमा कराए जाएंगे।
इस योजना की खास बात यह है कि मैदानी क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ की सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल खरीदनी होगी, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों की बालिकाओं को मुफ्त साइकिल क्रय करने या किसी अधिकृत बैंक व डाकघर में चार वर्षीय एफडी जमा करने का विकल्प दिया गया है।Education Department
शिक्षामंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने शासकीय व अशासकीय विद्यालायों में अध्ययनरत कक्षा नौ की छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने का निर्णय लिया है।
इसका लाभ प्रदेशभर की 50 हजार छात्राओं को मिलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा 14 करोड़ से अधिक की धनराशि जनपदों को आवंटित कर दी गई है।
प्रदेश की करीब 50 हजार छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 14 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी कर दी है।
जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 3492 बालिकाओं के लिए एक करोड़, बागेश्वर में 1595 के लिए 45 लाख, चमोली में 2533 के लिए 72 लाख, चम्पावत में 1677 के लिए 47 लाख, देहरादून में 5615 के लिए 1 करोड़ 60 लाख, पौड़ी 3284 के लिए 94 लाख, हरिद्वार में 7075 बालिकाओं के लिए 2 करोड़, नैनीताल में 5021 के लिए एक करोड़ 43 लाख, पिथौरागढ़ में 2635 के लिए 75 लाख, रूद्रप्रयाग में 1736 बालिकाओं के लिए 50 लाख, टिहरी में 3780 के लिए एक करोड़ आठ लाख, उत्तरकाशी में 2258 छात्राओं के लिए 64 लाख और ऊधमसिंह नगर में 8429 छात्राओं के लिए 2 करोड़ 40 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।Education Department