Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Education News: शिक्षक एलबी पद पर वरिष्ठता,DEO को परीक्षण कर प्रतिवेदन भेजने पत्र जारी

दुर्ग। शिक्षक एलबी पद पर वरिष्ठता को लेकर परीक्षण कर प्रतिवेदन भेजने जेडी दुर्ग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।

मिली जानकारी अनुसार संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के आदेश क्रमांक 1215 / स्था. 3 / प्र.पा.पू.मा.पदोई संवर्ग / 2022 / दुर्ग दिनांक 29.01.2022 के द्वारा 693 शिक्षक एल. बी. ई संवर्ग को प्रधान पाठक पूर्व माध्य. शाला के पद पर एवं आदेश कमांक 1217/ स्था. 3 / प्र.पा.पू.मा.पदो. टी. संवर्ग / 2022 / दुर्ग दिनांक 29.01.2022 के द्वारा 64 शिक्षक एल. बी. टी. सवर्ग को प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला टी. संवर्ग के पद पर पदोन्नति दी गई है ।

वही पदोन्नत हुए कुछ शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण में आने संबंधी आवेदन पत्र इस कार्यालय में प्राप्त हो रहे हैं ।

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश मिला है कि जेडी के आदेश दिनांक 29.01.2022 को ई. एवं टी. संवर्ग में प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला ई एवं टी संवर्ग में पदोन्नत हुए समस्त शिक्षकों के वरिष्ठता के संबंध में संविलियन निर्देश क्रमांक 05 के बिन्दु – 9 जिसमें शिक्षक (पं./ न.नि.) संवर्ग के व्यक्ति जो स्थानांतरण के फलस्वरूप अपने पद के लिये निर्धारित क्षेत्र से पृथक अन्य क्षेत्र पर स्वैच्छिक स्थानांतरण से पदांकित है.

उनकी वरिष्ठता का निर्धारण स्थानांतरित निकाय में कार्यभार ग्रहण करने का दिनांक के आधार पर किये जाने के निर्देश के तहत सेवा अभिलेख से परीक्षण करें ।

यदि किसी शिक्षक के वरिष्ठता के संबंध में किसी प्रकार से त्रुटि पायी जाती है तो तत्काल इस कार्यालय में सूचित करें एवं उन्हें पदोन्नत संस्था हेतु कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण न करावें ।

https://www.cgwall.com/education-news-letter-issued-to-test-the-seniority-deo-on-the-post-of-teacher-lb-and-send-report/