Egg Hair Mask/अंडा खाना हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए अंडा खाना बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें शरीर के लिए फायदेमंद पोषक तत्व मौजूद होते हैं। डॉक्टर भी अंडे खाने की सलाह देते हैं. अंडे खाने से बाल भी मजबूत होते हैं
लेकिन कई लोगों को अंडा खाने का मन नहीं होता है । ऐसे आप अंडे का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते है तो जानिये कैसे बनाये अंडे का हेयर मास्क :
Egg Hair Mask/अंडा-नारियल तेल: अंडे में थोड़ा सा तेल या नारियल का तेल मिलाकर मास्क बना लें. इसे बालों में लगाने से बालों में नमी बनी रहती है और वे मुलायम हो जाते हैं।
अंडा-जोजोबा तेल: इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक अंडे में जोजोबा ऑयल मिलाएं और चिकना मिश्रण बना लें। कुछ देर लगाने के बाद बालों को अच्छे से धो लें। इससे बाल मजबूत और चमकदार बन सकते हैं.
अंडा-आंवला: दो अंडे फेंटें और उनमें एक बड़ा चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं। इस मास्क को बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं और उनमें चमक आती है।
अंडा और एलोवेरा जेल: एक अंडे में थोड़ा सा ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे बालों में लगाएं। यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।Egg Hair Mask
The post Egg Hair Mask-बालों की मज़बूती के लिए इस्तेमाल करे एग हेयर मास्क,जाने तरीक़ा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.