Eklavya Model Residential School/मोहला /कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) के संचालन के संबंध में पालक संघ व विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर ने संस्था के संचालन, संसाधन, सुविधा व कमियों को फोकस करते हुये समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास व शैक्षणिक गतिविधियों के उत्कृष्टता के लिए विभाग आवश्यक कार्यवाही करें।Eklavya Model Residential School
उन्होंने कहा की पालकों की अनुमति एवं सहमति से समर कैंप का आयोजन कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराएं। उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भी परंपरागत कराये। जिससे राष्ट्रीय उत्सव व जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उनका प्रदर्शन किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियो में भी उनके हुनर को तरासने का कार्य करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि बच्चों के भविष्य और जीवन को संवारने की दिशा में सार्थकता पूर्वक गतिविधियों का आयोजन करें। कलेक्टर ने बैठक में विद्यार्थियों के अध्ययन, अध्यापन और संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने संस्था में नियुक्त शिक्षकों, रिक्त पदों, संस्था के संचालन और सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में समय-समय पर पालक समिति की बैठक करने और बच्चों की समस्या और गतिविधियों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लेने कहा।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विद्यालय को एक परिवार की तरह संचालित करें और बच्चों की हर गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के विकास और कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करें। बच्चों को पौष्टिक युक्त आहार का वितरण करने, बालिकाओं को केंद्रित करते हुए उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पोषण युक्त आहार प्रदाय करने कहा है।Eklavya Model Residential School
कलेक्टर ने बैठक में संस्था में स्वीकृत पद, भरे गये पद, रिक्त पदों की जानकारी ली। इसके साथ ही संस्था में कक्षावार स्वीकृत सीट, एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्यात्मक जानकारी ली। शासन द्वारा विद्यालय को प्राप्त आबंटन एवं व्यय, विद्यार्थियों को वितरित किये गये सामग्री, शैक्षिक उन्नयन, कोचिंग की व्यवस्था, संस्था को संचालित करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की आवश्यकता के साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारंभ होने के पूर्व की जा रही तैयारी के संबंध में आवश्यक चर्चा की।Eklavya Model Residential School