Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों में यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में इलायची (Elaichi Benefits) को फायदेमंद माना जाता है। यह एक छोटी सी बीज की फली होती है, जिसके अंदर छोटे काले बीज होते हैं। आयुर्वेद में इसका उपयोग कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। इलायची में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, डाइटरी फाइबर, कार्ब्स और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आइए जानते हैं कि पुरुषों के लिए इलायची कैसे फायदेमंद है-
नपुंसकता होगी दूर – Erectile Dysfunction
Elaichi Benefits For Mens.पुरुषों में नपुंसकता दूर करने के लिए इलायची को फायदेमंद माना जाता है। पुरुष रात को सोने से पहले दो से तीन इलायची (Elaichi Benefits) का सेवन कर सकते हैं। इसे पानी या दूध के साथ लिया जा सकता है। इलायची के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर गुनगुने पानी में डालकर भी पी सकते हैं।
शीघ्रपतन से मिलेगा छुटकारा – Premature Ejaculation
Elaichi Benefits For Mens/पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के लिए भी इलायची को फायदेमंद माना जाता है। इलायची का सेवन करने से शरीर में खून का प्रवाह बढ़ता है और यौन स्वास्थ्य में सुधार होता है। रोजाना इलायची का एक लड्डू खा सकते हैं। इलायची का लड्डू बनाने के लिए इलायची, मेवे और लौंग को पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को गुड़ के साथ मिलाकर लड्डू तैयार कर लें।
इनफर्टिलिटी का इलाज – Male Infertility
Elaichi Benefits For Mens/पुरुषों में भी महिलाओं की तरह इनफर्टिलिटी की समस्या होती है। अगर आप भी इससे जूझ रहे हैं, तो अपनी डाइट में इलायची शामिल करें। बांझपन की समस्या को दूर करने के लिए इलायची को फायदेमंद माना जाता है। इलायची का सेवन अलग से नहीं करना चाहते, तो इसे सब्जी या अन्य किसी डिश में मिलाकर खा सकते हैं।
इलायची का सेवन कैसे करें?
इलायची का सेवन आप कई तरीकों से कर सकते हैं:
अगर आपका शरीर इलायची के प्रति संवेदनशील है, तो इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।