Election Training/सूरजपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रशिक्षण नोडल अधिकारी कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में 04 अप्रैल को 137 माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में तथा 12, 13 एवं 15 अप्रैल 2024 को मतदान दलों का प्रशिक्षण क्रमशः शासकीय कन्या उ. मा.वि. सूरजपुर एवं मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल तिलसिवां सूरजपुर में 3848 मतदान अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Election Training/प्रशिक्षण में संगवारी मतदान दल, युवा मतदान दल तथा दिव्यांग मतदान दलों का प्रशिक्षण भी शामिल है।
प्रशिक्षण प्रातः 09ः30 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जायेगा। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में ई.व्ही.एम. की कार्य प्रणाली, मतदान प्रक्रिया, आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी तथा मध्यान्ह पश्चात प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में ई.व्ही.एम. मशीन का मतदान दलों द्वारा अवलोकन एवं क्रियान्वयन किया जाना तथा अंतिम सोपान में सायं 04ः00 बजे प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी मतदान दल के अधिकारी व कर्मचारियों को उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।Election Training
प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने के लिये माइक्रो ऑब्जर्वर्स हेतु 02 मास्टर ट्रेनर तथा मतदान दलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिये 68 मास्टर ट्रेनर तथा 09 रिजर्व मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई गई है।Election Training