डेस्क I अगर आपको लगता है कि शरारत केवल हम इंसान ही करते हैं, तो शायद आप गलत हैं. बल्कि जानवर भी खूब शरारत करते हैं. कम से कम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हाथी के इस वीडियो को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. वायरल क्लिप में ‘गजराज’ ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से ये जानवर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, ये हाथी अपने झुंड से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गया. इसके बाद रास्ते में दिखी एक कार को खिलौना समझकर उसके साथ खेलने लगा. इस वीडियो को एक IFS अधिकारी ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह वीडियो है गुवाहाटी के नरंगी सेना छावनी क्षेत्र में, जहां एक जंगली हाथी का कार से खेलते हुए देखा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना मंगलवार शाम की है. असम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी का कहना है कि यह जंगली हाथी पास के अमचांग वन्यजीव अभयारण्य से भटक गया था. कार को कोई नुकसान पहुंचाए बिना दूर जाने से पहले थोड़ी देर के लिए सैंट्रो कार के साथ खेल लिया. यह पहली बार नहीं है जब कोई हाथी इस क्षेत्र में भटक गया हो. इससे पहले भी ऐसी कई बार हुआ जब हाथी जंगल से बाहर शहर में आ गया. देखिए वीडियो…
Toys-the gentle giants play with☺️☺️
From Assam. Refugees in their own land. pic.twitter.com/3MCG8DShJG— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 22, 2022