Employees Holiday।ओडिशा सरकार ने राज्य की 28 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर चार चरणों में होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है।लोकसभा और विधानसभा चुनावों में लगे सरकारी कर्मचारियों को एक दिन का विशेष अस्थायी अवकाश मिलेगा।
Employees Holiday।इसके अलावा अपने मुख्यालय से दूर स्थानों पर मतदान करने जा रहे सरकारी कर्मचारियों को दो दिन का विशेष अस्थायी अवकाश मिलेगा।जारी अधिसूचना में कहा गया है ओडिशा सरकार ने लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सरकारी ऑफिस और मजिस्ट्रेट अदालतों (कार्यकारी) के कर्मचारियों के लिए 13 मई (सोमवार), 20 मई (सोमवार), 25 मई (शनिवार) और एक जून (शनिवार) को छुट्टी की घोषणा की है, ताकि सभी कर्मचारी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
यूपी सहारनपुर में लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मतदाताओं का लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख के तहत सवैतनिक अवकाश रहेगा। किसी व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक मतदाता मतदान करने के हकदार है। अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी भी मतदाता की मजदूरी से कोई कटौती नहीं की जाएगी।Employees Holiday
यूपी के बरेली जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही कारखाना भी बंद रहेंगे। मतदान के लिए अवकाश लेने वालों श्रमिकों से अवकाश के चलते अगर वेतन कटौती की जानकारी मिलेगी तो नियमानुसार कार्रवाई भी कारखाना संचालक के खिलाफ की जाएगी।
गौतमबुद्धनगर में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन यानी 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान के दिन जिले की सभी कंपनी, फैक्ट्री, दुकान, बाजार बंद रहेंगे।Employees Holiday
बदायूं में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।उप्र शासन के प्रमुख सचिव ने चुनाव में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ऐसे में सात मई को क्षेत्र में सभी दुकान व वाणिज्यिक अधिष्ठान बंद रहेंगे। ऐसे में कर्मचारियों से काम नहीं लिया जाएगा ।
राजस्थान में अजमेर संसदीय क्षेत्र की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने एक आदेश जारी कर अजमेर-ब्यावर-केकड़ी जिले में जिन विद्यालय में मतदान केंद्र स्थापित हो रहे वहां पर दो दिन के स्थानीय अवकाश घोषित किया है।