EPFO अपने नियमों में लगातार बदलाव करता रहता है. ताकि ईपीएफओ से जुड़े मेंबर्स को आसानी हो सके. EPFO अपने नियमों को लगातार आसान भी कर रहा है. हाल ही में संगठन ने अपने नियमों को बदलाव किया है. जिसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए अकाउंट में आ जाएंगे.
वास्तव में ये नियम एडवांस को लेकर हुए हैं. मेंबर्स ये एडवांस मुश्किल वक्त में ले सकते हैं. या फिर आपको अपने बच्चों या भाई, बहन की शादी करनी है, घर खरीदना या फिर मरम्मत आदि के कामों को लिए भी ईपीएफ से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं. खास बात तो ये है कि ईपीएफ ने इस एडवांस की लिमिट को डबल कर दिया है. आपको भी बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है? साथ ही इससे आम मेंबर्स को किस तरह का फायदा मिल सकता है?
वास्तव में ईपीएफओ ऑटो-मोड सेटलमेंट मोड लेकर आया है. जिसके तहत ईपीएफ मेंबर्स इमरजेंसी पड़ने पर अपने ईपीएफ अकाउंट से पैसा जल्द से जल्द निकाल सकते हैं. ईपीएफओ इमरजेंसी के मौकों जैसे बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदना आदि पर मेंबर्स को अपने अकाउंट से एडवांस निकालने की सुविधा प्रोवाइड कराता है.
वैसे क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही कर दी गई थी. उस समय ये फैसिलिटी सिर्फ उन मेंबर्स के लिए अवेलेबल थी, जो बीमारी के लिए पैसा निकालने का आवेदन कर रहे थे. अब ऊपर दी गई तमाम इमरजेंसी के दौरान इस मोड का यूज कर सकते हैं. इसके यूज से सिर्फ 3 दिन में आपका पैसा अकाउंट में आ जाएगा.
यही नहीं EPFO ने एडवांस की लिमिट में भी इजाफा किया है. ईपीएफओ की ओर से इस रकम को डबल कर दिया गया है. पहले ये लिमिट सिर्फ 50 हजार रुपए थी. जिसे बढ़ाकर अब एक लाख रुपए कर दिया गया है. खास बात तो ये है कि इस एडवांस को निकालने के लिए ऑटो सेटलमेंट मोड से ही कम चल जाएगा. मेंबर्स को किसी ईपीएफ ऑफिसर से मिलने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जिसके बाद मेंबर के अकाउंट में 3 से 4 दिन में पैसा अकाउंट में आ जाएगा.