रायपुर। तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली रवाना हो गए। एयरपोर्ट जाने से पहले नड्डा पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के सीनियर नेता डॉ रमन सिंह से मिलने उनके मौलश्री विहार स्थित उनके घर पहुंचे। रमन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
नड्डा भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने शुक्रवार को रायपुर पहुंचे थे। उसके बाद वे दिन आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हुए। रमन सिंह से मिलने के बाद वे दिल्ली जाने एयरपोर्ट रवाना हो गए।