Fake Letter sent to DPI।कर्नाटक सरकार के प्रधान सचिव के नाम से एक फर्जी पत्र सार्वजनिक निर्देश विभाग के आयुक्त कार्यालय को भेजा गया।
इस फर्जी पत्र में सभी उप निदेशकों को बेंगलुरु में देशपांडे सर्विसेज एजेंसी से स्कूलों के लिए प्राथमिक चिकित्सा बक्से खरीदने का निर्देश दिया गया था। इस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
फर्जी पत्र के बारे में पता चलने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव मल्लिकार्जुन रामचंद्रम्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।Fake Letter sent to DPI
पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज का धोखाधड़ी से उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया है।
The post Fake Letter sent to DPI: लोक शिक्षण विभाग को भेजा फर्जी पत्र, एफआईआर दर्ज appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.