कोरोना महामारी के फैलने की वजह हमेशा से ही वुहान की एक लैब को बताया गया है। हालांकि चीन ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है। अब FBI के निर्देशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि वुहान की एक लैब से रिसाव के कारण कोरोना महामारी फैली थी।
कोरोना वायरस के दुनिया में फैलने का कारण हमेशा से चीन को माना जाता रहा है। वहीं, अब FBIके निदेशक क्रिस्टोफर रे ने मंगलवार को कहा कि एजेंसी ने आकलन किया है कि चीन के वुहान में एक लैब से रिसाव के कारण संभवतः COVID-19 महामारी पूरी दुनिया में फैली थी।
निदेशक क्रिस्टोफर रे ने फॉक्स न्यूज को बताया कि एफबीआई (FBI) ने काफी समय से यह आकलन किया है कि महामारी की उत्पत्ति वुहान में एक संभावित लैब में हुई घटना है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रविवार को बताया कि अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने मूल्यांकन किया है कि महामारी चीन में एक प्रयोगशाला रिसाव के कारण फैली है।
सोमवार को अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने कोरोना वायरस से जुड़ी फाइनल रिपोर्ट पेश की। एनर्जी डिपार्टमेंट ने पहले कहा था कि वायरस के ओरिजन का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन अब उसका मानना है कि वायरस के वुहान लैब से लीक होने की संभावना सबसे ज्यादा है।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सरकार महामारी की उत्पत्ति पर एक निश्चित निष्कर्ष और आम सहमति पर नहीं पहुंची है।
एनर्जी डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि US बायोलॉजी लैब्स से उन्हें खुफिया जानकारी मिली है और इसी इनपुट के आधार पर फाइनल रिपोर्ट पेश की गई है।
कुछ अधिकारियों का यह भी मानना है कि ये रिपोर्ट काफी कमजोर है। इसका निष्कर्ष किसी ठोस बुनियाद पर नहीं निकाला गया है। अमेरिका की कई एजेंसियां के बीच अब भी वायरस के ओरिजन को लेकर मतभेद हैं।
वहीं, साल 2021 में ही अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने भी दावा किया था कि चीन में एक लैब से ही कोरोना वायरस लीक हुआ जिसके कारण वैश्विक महामारी पैदा हुई थी। खुफिया एजेंसी अभी भी अपने रिसर्च के इन नतीजों पर कायम है।
The post FBI के निर्देशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि चीन की लैब से फैली थी कोरोना महामारी.. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.