Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Ganesh Utasav Par Ghar Ko Sajane Ka Tips: गणेश उत्सव पर ऐसे करें भव्य सजावट, बढ़ जायेगी रौनक, जब करेंगे गणेश जी का स्वागत…

Ganesh Utasav Par Ghar Ko Sajane Ka Tips: गणेश उत्सव पर ऐसे सजाएं घर : देश भर में गणेश चतुर्थी घूम- धान से मनाया जाता है। गणेश महोत्सव 10 दिनों तक चलता है और लोग अपने समय और सुविधा के अनुसार गणपति को घर लेकर आते हैं, और विधि-विधान से उनका पूजन करते हैं। वही इस त्योहार का शुरुआत होते ही लोग घर की सजावट का भी खास ख्याल रखते है। गणेश चतुर्थी आते ही लोग घरों की सफाई से लेकर स्वादिष्ट मिठाइयां और मोदक बनाने तक, भक्त इस त्योहार की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 19 सिंतबर से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू होने वाला है। हर साल गणेश जी को अपने घर में स्वागत करने वाले लोग अपने घरों को भव्य तरीके से सजाते हैं। इस साल, क्या आप अभी भी गणपति सजावट भव्य करना चाहते है तो जानते हैं कैसे करें…

गणेश उत्सव पर ऐसे करें तैयारी

गणेशजी की स्थापना करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले एक खूबसूरत-सी चौकी सजाएं।आसन को फूलों की मालाओं से सजाएं। आसन के किनारों पर आप फूलों की माला और हरे पत्तों के साथ सजावट करें।

गणपति के स्थान के पास आप सुंदर फूलों का गुलदस्‍ता बनाकर उसमें कुछ पत्तियां लगाकर स्थान के पास रख सकते हैं।आसन के सामने एक सुंदर-सी रंगों से सजी रंगोली बनाएं। आप रंगोली के ऊपर दीये भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से गणेशजी का स्थान जगमगा उठेगा।बप्पा के स्थान को दीये की रोशनी से सजाएं।आप बप्पा के स्थान के पास सजावटी पौधे भी रख सकती हैं और उन पौधों को लाइट्स के साथ सजा सकती हैं।लाइट्स या कलरफूल पेपर फ्लॉवर के साथ आप गणेशजी के आसन को सजाएं।गणेशजी के वस्त्रों में आप सिल्क या कॉटन की धोती के साथ एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाला पटका पहना सकती हैं। वस्त्रों के बाद बप्पा को गहने पहनाएं।

ज्वेलरी में एक छोटी माला, लंबा हार या 3 से 4 लड़ियों वाला हार गले में पहनाएं, इसके बाद कानों में ग्लू से चिपकाने वाले कुंडल या टॉप्स बप्पा को पहनाएं।

वस्त्र पहनाने के बाद बप्पा को तिलक के साथ अक्षत लगाएं। खुशबू के लिए आप मोगरे, गुलाब, चंदन और चमेली के इत्र का उपयोग भी कर सकती हैं।

इन चीजों से गणेश जी का मंडप बनाए आकर्षक

• गणपति की सजावट दीये के बिना अधूरा है, दीये बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और चीजों को रोशन करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी के लिए, आप अपने घर के गणेश मंदिर को सजाने के लिए दीये खरीद सकते हैं औप बप्पा के मूर्ति के चारों और दीयों से सजा सकते हैं।

• गणपति मंडप की सजावट के लिए कृत्रिम फूलों को ताजे फूलों के साथ कर सकते है और अधिक सुंदर बनाने के लिए मंदिर के साथ-साथ घर को भी सजा सकते है, गुलाब और गेंदे से लेकर कारनेशन और लिली तक, लोकप्रिय फूलों के किस्मों का उपयोग सजावट के लिए किया जा सकता है।

• रंगोलियां न केवल दिवाली के दौरान सजावट के उद्देश्य को पूरा करती हैं, बल्कि यह गणेश चतुर्थी में भी बनाई जा सकती है। गणेश पूजा के लिए, आप भगवान गणेश के स्वागत के लिए मंदिर और मुख्य द्वार के बाहर सजाने के लिए रंगोली के सुंदर पैटर्न चुन सकते हैं।

• आप ईको फ्रेंडली सजावट कर गणपति का स्वागत कर सकते हैं। इको फ्रेंडली सजावट के लिए आप मंदिर और घर को पौधे से सजा सकते है। मंदिर को सजाने के लिए आप बैंबू प्लांट्स और केले के पेड़ का इस्तेमाल कर सकते है। इको फ्रेंडली तरीके से मंदिर बहुत ही खूबसूरत नजर आएगा साथ ही घर में भी रौनक देखने को मिलेगी।

• गणेश चतुर्थी पर आप पूजा घर को कलरफुल लाइट्स, गुब्बारों और नकली पौधे से सजा सकते है। मंदिर को सजाने के लिए आप नेट के दुपट्टे के साथ साथ लेंप का इस्तेमाल कर सकते है। कलरफुल लाइट का इस्तेमाल करने से मंदिर बहुत ही खूबसूरत लगेंगा साथ ही घर में रौनक देखने को मिलेगी।

https://npg.news/festival/ganaish-utasav-par-ghar-ko-sajanai-ka-tips-ganesh-utsav-par-aise-karen-bhavy-sajaavat-badh-jaayegee-raunak-jab-karenge-ganesh-jee-ka-svaagat-1248138