Glowing Skin Tips/सब्जियों और फलों के छिलके जिन्हें हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं, वे हमारी ब्यूटी रिलेटेड प्राॅब्लम्स को दूर करने में कमाल के साबित हो सकते हैं। इनका इस्तेमाल जानने के बाद टेनिंग, एजिंग, आई पफीनेस और तमाम फेस से रिलेटेड प्राॅब्लम्स के लिए ब्यूटी पार्लर और क्लिनिक के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं रह जाएगी।
Glowing Skin Tips/क्योंकि ये तो आप भी मानते होंगे कि ब्यूटी ट्रीटमेंट महंगे तो पड़ते ही हैं, कैमिकल्स का बुरा असर भी लाॅन्ग टाइम में नज़र आता ही है। इसलिए आज हम आपको कुछ फलों और सब्जियों के छिलकों के स्किन के लिए फायदे बता रहे हैं। जिन्हें जानना रोचक भी होगा, फायदेमंद भी।
पपीते के छिलके – एंटी ऑक्साइड से भरपूर पपीते के छिलकों से आप अपने चेहरे की मसाज कर सकते हैं। ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम करके स्किन की टेनिंग को हल्का करेंगे। साथ ही डेड सेल्स को रिमूव करने में मदद करेंगें। इनसे आपके चेहरे की खोई चमक भी लौटेगी।
टमाटर के छिलके – टमाटर के छिलके त्वचा के दाग-धब्बे दूर करते हैं और स्किन टोन को ईवन करते हैं।Glowing Skin Tips
चुकंदर के छिलके – चुकंदर के छिलके होठों का कालापन दूर करने में विशेष उपयोगी हैं। इन्हें पीसकर और चाहें तो ऐलोवेरा जैल मिलाकर लगाएं। होठों को गुलाबी रंगत तो मिलेगी ही,साथ ही वे साॅफ्ट भी होंगे।
करेले के छिलके – कड़वा करेला भी स्किन का डाॅक्टर है। इसके छिलके स्किन लाइटनिंग में मददगार है। स्किन इंफेक्शन से बचाता है और चोट के निशानों को हल्का करता है।
कद्दू के छिलके – कद्दू के छिलकों को पीस लें और फिर चेहरे पर लगाएं। ये पेस्ट डेड स्किन को रिमूव करने के साथ ही साथ त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट भी बनाएगा।
आलू के छिलके – आलू आमतौर पर हर घर में रोज छीला जाता है। इसके छिलकों को पीस कर इसमें दही और बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन हाइड्रेट होगी, दोबारा जी उठेगी और शाइन भी करेगी। यही नहीं आलू का छिलका पफी आइज़ की समस्या को भी दूर करता है। इसके पेस्ट का पैक लगाने से मुहांसों से मुक्ति मिलती है।Glowing Skin Tips
याम के छिलके – याम के छिलकों का पेस्ट स्किन को ब्राइट करता है। याम में नेचुरल ब्लीचिंग प्राॅपर्टीज़ होती हैं। इसलिए यह सनटेन हल्का करने में मददगार है।
गाजर के छिलके – विटामिन ए से भरपूर गाजर के छिलकों का पेस्ट आपके चेहरे को सूरज की यूवी (UV) किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के पुराने सेल्स हटाने और न्यू सेल्स की ग्रोथ में मददगार हैं। ये एजिंग साइन को भी हल्का करते हैं।
लौकी के छिलके – लौकी के छिलकों से बेहतरीन फेस पैक तैयार किया जा सकता है। इसके छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और पीस लें। गुलाब जल के साथ इसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो गुनगुने पानी की मदद से छुड़ा दें। आपको क्रमशः दाग – धब्बों से मुक्ति मिलेगी।
खीरे के छिलके – खीरा स्किन और बाॅडी को हाइड्रेट करने के लिए जाना जाता है। खीरे के छिलकों को पीसकर इसमें दही, शहद और नींबू काम रस मिलाएं। सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। यह पैक आपको स्किन की जलन से राहत देगा। स्किन को एक्सफोलिएट भी करेगा।Glowing Skin Tips
The post Glowing Skin Tips: सब्ज़ी और फलों के ये छिलके लौटाएंगे खोया निखार, किसके छिलके से मिलेगा कैसा फायदा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.