Gold Latest Price/ मानसून सीजन में सोने या चांदी खरीदने का मूड है तो पहले आज शुक्रवार का ताजा भाव जान लें। आज 6 जुलाई 2024 को बाजार खुलने पर सोने के दाम में 710 और चांदी के भाव में 1600 रुपए का उछाल आया है।
Gold Latest Price/ नई कीमतों के बाद सोने का भाव 73000 और चांदी के रेट 94000 के पार पहुंच गया है।
Gold Latest Price/ आज शनिवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की जारी नई कीमतों के मुताबिक, आज 6 जुलाई 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम 67,800, 24 कैरेट के दाम 73,950 और 18 ग्राम 55470 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी का भाव 94, 800 रुपए चल रहा है।
दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 55,470/- रुपये, कोलकाता -मुंबई सराफा बाजार में 55,350/- रुपये, इंदौर भोपाल में 55390 और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 55,860/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 67 ,700/- रुपये , जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 67, 800/- रुपये और हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 67, 650/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।Gold Latest Price
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 73, 850 रुपये , दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 73, 950/- रुपये, हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 73 800/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 74, 400/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत की बात करें तो 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 94, 800/- रुपये है, जबकि चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 94,800/- रुपये है। वही भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 94, 800 रुपए चल रही है।Gold Latest Price