Gold Price in India।भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Price Today) में उतार चढ़ाव जारी है। सोने के रेट में लगातार ही इजाफा देखने को मिल रहा है। गोल्ड के रेट ने लोगों के बजट को बिगाड़ रखा हुआ है।
Gold Price in India।यदि आप गोल्ड और सिल्वर (Gold – Silver price Today) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आज, 28 मई, 2024 की सुबह कीमतों में उछाल देखने को मिला है। सोना महंगा होने के बाद एक बार फिर से 72 हजार रुपये के पार ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है, जबकि चांदी की कीमत 92 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है।
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 72336 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 92522 रुपये है। तो आईये आपको बताते हैं कि आज आपके शहर में क्या है गोल्ड और सिल्वर के रेट:-
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले गोल्ड के भाव 72046 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि बीते दिनों 71902 रुपये प्रति तोला दर्ज किये गए थे।
वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का दाम 66260 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल शाम तक 66127 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का दाम 54252 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 42317 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,810 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 72,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,660 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट गोल्ड के रेट 72,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 66,710 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 72,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
आपको बता दें कि आईबीजेए पर जो रेट जारी किए जाते हैं उनमे जीएसटी शामिल नहीं होते हैं। शहरों में जीएसटी लगने के साथ गोल्ड और सिल्वर के रेट महंगे रहते हैं।