Gold Price in India ।कारोबार के आखिरी दिन सोना चांदी की कीमतों में मामलू बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे पहले गुरुवार को चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है, जबकि सोने के भाव में लगभग 150 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है.
दरअसल, बुधवार को फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के बाद सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को चांदी की कीमतों में 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि सोने भाव भी कमजोर हुए हैं.
शुक्रवार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 अगस्त की डिलीवरी वाला सोना 71284 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है, जबकि 4 अक्तूबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 71556 रुपये के रेट पर व्यापार कर रहा है.
इससे पहले गुरुवार को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 71,138 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, वहीं, 4 अक्तूबर की डिलीवरी वाला सोना 71,422 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था.gold Price in India
वहीं, चांदी की बात करें तो, शुक्रवार को चांदी के भाव ने मामूली रफ्तार पकड़ी है. आज 5 जुलाई की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 88320 रुपये प्रति किलो पर व्यापार कर रही है, जबकि 5 सितंबर वाली चांदी 90280 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रही है. इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली सिल्वर 92739 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है.
इससे पहले करोबार के चौथे दिन 5 जुलाई की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 87983 के भाव पर बंद हुई थी, जबकि 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 89965 रुपये के रेट पर क्लोज हुई थी. इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 92475 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.gold Price in India