Gold Price Update, Sone ka bhav: चांदी के वायदा भाव घटकर 75,000 हजार रुपये के नीचे, जबकि सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं।
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव घटकर 75,000 हजार रुपये के नीचे, जबकि सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 170 रुपये की गिरावट के साथ 74,800 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 309 रुपये की गिरावट के साथ 74,661 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 74,800 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,651 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।Gold Price Update, Sone ka bhav
सोने के वायदा भाव में भी गिरावट देखी गई। MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 68 रुपये की गिरावट के साथ 59,241 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 106 रुपये की गिरावट के साथ 59,203 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 59,255 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,172 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
The post Gold Price Update-सोने-चांदी के भाव में आई तेजी, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.