Gold-Silver Price Today 15 November 2023: भाई दूज के मौके पर अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खबर जरूरी है. भाई दूज से ठीक एक दिन पहले, इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना 179 रुपये की तेजी के साथ 60071 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले सोमवार को सोना 348 रुपये प्रति 10 की दर से सस्ता होकर 59892 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था.
इसके साथ ही मंगलवार को चांदी 551 रुपये की उछला के साथ 69951 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. इससे पहले सोमवार को चांदी 1016 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 69400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट
मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 60,971 रुपये, 23 कैरेट 59,791 रुपये, 22 कैरेट वाला 55,025 रुपये, 18 कैरेट वाला 45,053 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35,142 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
इस उछाल के बाद भी सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता मिल रहा है. फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव 1,514 रु. प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है. आपको बता दें कि सोने ने 11 मई 2023 अपना ऑलटाइम हाई में बनाया था. उस वक्त सोना का रेट 61,585 रुपये प्रति 10 के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 6,513 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही है. गौरतलब है कि चांदी ने 4 मई 2023 को अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का बनाया था.