Gold-Silver Price Today 17 November 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. जिसके बाद सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को सोने की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया. हालांकि, बुधवार सुबह के मुकाबले सोने की कीमतें आज कम हैं. वहीं दूसरी और चांदी के दाम में 40 रुपये की कटौती हुई है लेकिन चांदी का भाव कल सुबह की तुलना में 400 रुपये बढ़ा है. इसके बाद सोना (22 कैरेट) बढ़कर 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,400 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव आज 72,600 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के भाव की तो यहां सोना 0.07 फीसदी यानी 39 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 60,150 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.11 प्रतिशत यानी 77 रुपये की गिरावट के बाद 72,295 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है. वहीं यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.03 प्रतिशत यानी 0.50 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1963.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी 0.33 फीसदी यानी 0.08 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 23.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
चार महानगरों में सोने-चांदी के दाम
दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55,165 रुपये तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव यहां 60,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 72,350 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 55,257 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,280 रुपये में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 72,470 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोना 55,183 रुपये तो 24 कैरेट गोल्ड 60,200 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव 72,380 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 55,413 तो 24 कैरेट गोल्ड 60,450 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 72,680 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है.