टेक दिग्गज गूगल ने अपने एआई टूल बार्ड को गूगल वर्कस्पेस अकाउंट्स के लिए जारी कर दिया है. पहले इस एआई टूल को केवल व्यक्तिगत Google अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया था. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इसकी घोषणा की है. बता दें कि गूगल बार्ड को ओपनएआई के चैटजीपीटी (ChatGPT) की टक्कर में लाया गया है. इसे इसी साल फरवरी में पेश किया गया था.
ब्लॉग पोस्ट में मिली जानकारी
कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक बार्ड अब वर्कस्पेस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. Google ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Google workPlace ए़डमिन अब अपने डोमेन के लिए बार्ड को सक्षम कर सकते हैं, जिससे उनके यूजर अपने वर्कप्लेस, अकाउंट का उपयोग करके बार्ड तक पहुंच सकते हैं.
ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
गूगल के अनुसार, बार्ड के लिए यूजर्स पहुंच को इनेबल करने के लिए एडमिन कंसोल में एप्स पर जाएं. अब यहां से एक्स्ट्रा गूगल सर्विस में से अर्ली एक्सेस एप्स पर क्लिक करें और अब आप बार्ड चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल ने अपनी पोस्ट में कहा कि शुरुआत में, बार्ड को अर्ली एक्सेस एप्स कंट्रोल द्वारा मैनेज किया जाता है. आने वाले समय में इस कंट्रोल के तहत अन्य सर्विस को भी जोड़ा जाएगा.
The post Google वर्कप्लेस में मिलेगी AI चैटबॉट ‘Bard’ की सुविधा, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.