Government Job Alert, UPPSC MO Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के लिए 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. आवेदन करने की शुरूआत 15 मार्च से हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रेल है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Government Job Alert,UPPSC MO Recruitment 2024/UPPSC की इस भर्ती में चुने जाने उम्मीदवारों को 208700 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा. कुल 2532 भर्ती में जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें गायनकोलॉजिस्ट 385 पद, एनेस्थेटिस्ट 460 पद, पीडियाट्रिशियन 440 पद, रेडियोलॉजिस्ट 70 पद, पैथोलॉजिस्ट 21 पद, जनरल सर्जन 338 पद, जनरल फिजिशियन 316 पद, और न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट और प्लास्टिक सर्जन जैसे कई तरह के पद हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा. UPPSC ने इन पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा की जानकारी दी है. न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल तक आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है.
ये सभी 2532 पद मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 (लेवल-2) की पोस्ट हैं. यह लेवल-11 पे स्केल वाली पोस्ट है. मासिक वेतन 67700 से लेकर 208700 रुपए तक होगा.
UPPSC MO 2024 भर्ती की प्रमुख तिथियां/Government Job Alert
यूपीपीएससी ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन-टाइम-रजिस्ट्रेन (OTR) पंजीकरण करना होगा. OTR नंबर प्राप्त करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. जिन अभ्यर्थियों ने अभी अपना ओटीआर नंबर प्राप्त नहीं किया ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन करने के 72 घंटे पहले आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in से ओटीआर प्राप्त करना होगा. ओटीआर नंबर प्राप्त करने के बाद ही अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन शर्तों, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ध्यान से देख लें.Goveernment Job Alert