नईदिल्ली। जीएसटी काउंसलिंग परिषद की आज (मंगलवार) को 50वीं बैठक हुई। बैठक में ऑनलाइन गेम कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया। साथ ही विशेष चिकित्सा उद्देश्य के लियूए खाद्य के आयात पर जीएसटी से छूट को मंजूरी दी गई है। कैंसर की दवा और सिनेमाघरों में खाने की चीजें सस्ती होने की उम्मीद है। इमिटेशन, जरी धागा पर टैक्स को 12 फीसदी से कम करते हुए अब 5 फीसदी किया गया है।
वहीं, बैठक में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी दी गई है। जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन होने से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रिब्यूनल के बनने के बाद जीएसटी से जुड़े विवादों को आसानी से निपाटाया जा सकेगा। इसके तहत महाराष्ट्र में 7 और पश्चिम बंगाल में 2 ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि 50वीं बैठक एक मील का पत्थर है, जो सहकारी संघवाद की सफलता और एक अच्छी और सरल कर व्यवस्था की स्थापना का संकेत देती है।
नीचे देखें वीडियो…