Hairfall in Summer:/गर्मी में जहां बालों में नमी की कमी के कारण इन्हें नुकसान होता है वहीं उमस भरे मौसम में भी हेयर फॉल शुरू हो जाता है. हद से ज्यादा नमी भी बालों को नुकसान पहुंचाती है इसलिए ह्यूमिडिटी में हेयर की एक्स्ट्रा केयर करनी चाहिए. वैसे मानसून में लोग स्किन ही नहीं बालों को लेकर भी कई ऐसी गलतियों को दोहराते हैं
जिनके कारण बाल तेजी से झड़ने लग जाते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हवा में ज्यादा नमी होने के कारण स्कैल्प और बाल ज्यादा ऑयली हो जाते हैं. एक्स्ट्रा ऑयल से छुटकारा पाने के लिए लोग नॉर्मल के मुकाबले शैंपू या कंडीशनर का ज्यादा यूज करते हैं. ऐसे में बालों को नुकसान होता है.
मानसून हेयर केयर में लोग ऐसी ही कई गलतियां दोहराते हैं. कई आप भी तो खुद ही हेयर फॉल की वजह तो नहीं बन रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ बालों से जुड़ी गलतियों के बारे में…Hairfall in Summer
हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, घने और शाइनी नजर आए. पर मौसम में बदलाव के साथ ही सबसे पहले स्किन और हेयर को नुकसान झेलने पड़ते हैं. अब मानसून चल रहा है और इस दौरान डैंड्रफ या ऑयली हेयर की प्रॉब्लम बढ़ जाती है. डैंड्रफ को अगर कंट्रोल न किया जाए तो हेयर फॉल तेजी से होने लगता है. इसका बड़ा कारण हवा में नमी का ज्यादा होना है. बरसात में की गई ये गलतियां बालों के झड़ने का कारण बन सकती हैं.
Hairfall in Summer:बारिश में मौसम हल्का ठंडा हो जाता है इसलिए लोग बालों को वॉश करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. इस मौसम में हॉट वाटर से हेयर वॉशिंग बेवकूफी साबित हो सकती है. चिपचिपेपन को हटाने के लिए गर्म पानी अच्छा ऑप्शन है पर इस तरीके को सर्दियों में ही अपनाना चाहिए. गर्मी या बरसात में इससे बालों में ड्राईनेस बढ़ सकती है. इस वजह से बाल डैमेज होने लगते हैं या बेजान नजर आते हैं.
बालों को स्ट्रेट करके स्टाइलिश बनाने के लिए महिलाएं हीटिंग टूल्स की हेल्प लेती हैं. इनसे बालों को हर मौके पर स्टाइलिश बनाने से डैमेज होने का खतरा बढ़ता है. बालों में मौजूद नमी को नेचुरली कम करने की कोशिश करें. बारिश में भीगने पर लड़कियां या महिलाएं बालों को जल्दी सुखाने के लिए ड्रायर या हेयर स्ट्रेटनर की हेल्प लेती हैं. जबकि इन्हें नेचुरली सूखने देना चाहिए. ऐसा करने से बचें.
बारिश में भीगने के बाद तुरंत नॉर्मल पानी से नहाना चाहिए लेकिन गीले बालों को सुलझाने का तरीका सही होना चाहिए. इस कारण भी हेयर फॉल हो सकता है. बालों पर आप वाइड-टूथ्ड कॉम्ब का यूज कर सकते हैं. गीले बालों को ब्रश करने से बचना चाहिए. बाहर जा रहे हैं तो रेनकोट या दूसरी चीजें साथ रखें ताकि बाल भीगे नहीं. क्योंकि बारिश के पानी से बालों के डैमेज होने का डर बना रहता है.