श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले एक बात साफ हो गई और वो ये कि Hardik Pandya, वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है, जिसमें पहले T20 सीरीज खेली जाएगी. हार्दिक पंड्या 3 मैचों की T20 सीरीज तो खेलेंगे.
मगर वो उसके बाद होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे. अब सवाल है ऐसा क्यों? वजह निजी तो बताई जा रही है लेकिन वो क्या है? क्या वो वजह उनकी पत्नी नताशा से जुड़ी हो सकती है?
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी. वहीं T20 सीरीज 30 जुलाई को खत्म हो रही है, जिसके बाद Hardik Pandya वापस इंडिया आ जाएंगे. अब सवाल है कि आखिर वो क्या निजी वजह हो सकती है, जिसके चलते हार्दिक पंड्या को श्रीलंका का दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है.
वनडे सीरीज में नहीं खेलने को लेकर हार्दिक पंड्या ने BCCI को भी बता दिया है. वजह वही है निजी. तो क्या उनकी ये निजी वजह पत्नी नताशा से जुड़ी हुई हो सकती है? दरअसल, पिछले कुछ समय से हार्दिक और नताशा के आपसी रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ चल रहा है. कहने को दोनों पति-पत्नी हैं लेकिन हाल-फिलहाल में जो तस्वीरें देखने को मिली हैं, उससे संबंधों की डोर हिली हुई जान पड़ती है. आलम ये है कि बात दोनों के तलाक भी होती दिख रही है. तो क्या कही हार्दिक के श्रीलंका दौरा बीच में छोड़ने की वजह इसी से जुड़ी तो नहीं. जाहिर है इस मसले पर फिलहाल दावे से कुछ नहीं जा सकता है. और जो भी है वो बस कयास ही है.
हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए आखिरी वनडे पिछले साल 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. पंड्या के लंबे समय से वनडे ना खेल पाने का इंतजार श्रीलंका में थम सकता था. लेकिन, अब निजी वजहों से ऐसा नहीं हो सकेगा.
हालांकि, इन सबके बीच एक अच्छी खबर ये आ रही है कि हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में ना सिर्फ खेलेंगे बल्कि कप्तानी भी करेंगे. पहले ये खबर थी कि सूर्यकुमार यादव को भी कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन, अब कप्तान के नाम से सस्पेंस हट चुका है. हार्दिक पंड्या ही 27 से 30 जुलाई के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज में कप्तान होंगे.