केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बेटी आरती राव को स्वास्थ्य, राव नरबीर को उद्योग एवं पर्यावरण, अरविंद शर्मा को जेल और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया है। जबकि कृष्ण लाल पंवार विकास एवं पंचायत और माइन्स, महिपाल ढ़ांढा को एजुकेशन, विपुल गोयल को रेवेन्यू विभाग दिया गया है।
श्याम सिंह राणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जबकि रणबीर गंगवा लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग संभालेंगे. कृष्ण कुमार बेदी के पास सामाजिक न्याय, अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्रालय दिया गया है. वहीं राज्य मंत्री गौरव गौतम (स्वतंत्र प्रभार) युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और खेल विभाग संभालेंगे।
ये विभाग भी CM ने अपने पास रखे
गृह और वित्त विभाग के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आबकारी एवं कराधान, योजना, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, न्याय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, सभी के लिए आवास, आपराधिक जांच (CID), कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा कानून एवं विधायी विभाग भी अपने पास रखे हैं।
17 अक्टूबर को ली थी शपथ
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी ने हरियाणा में 48 सीटों पर परचम लहराया है। सैनी ने अपने 13 कैबिनेट मंत्रियों के साथ 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए। नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 11 कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा 5 चेहरे ओबीसी वर्ग से हैं। जाट, ब्राह्मण और SC वर्ग से 2-2 मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा पंजाबी, राजपूत और वैश्य बिरादरी से एक-एक मंत्री बनाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H